हरिद्वार, मई 12 -- सिडकुल में नाम बदलकर एक युवती ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। गर्भवती होने के बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली है, और बीते जुलाई में ही युवक के संपर्क में आई थी। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक सिडकुल निवासी युवती ने शिकायत कर बताया कि वह मूलरूप से सिवाय बिजनौर की रहने वाली है। बताया कि वर्ष 2024 जुलाई माह में उसकी मुलाकात मोहित नाम के युवक से हुई, जो रावली महदूद में नितिन की मनी ट्रांसफर की शॉप में काम करता था। इसी माह में युवती ने नितिन की मनी ट्रांसफर शॉप से 40,000 का लोन लिया था, जहां मोहित से जान पहचान हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...