हरिद्वार, जुलाई 19 -- मौसी के घर जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ गैर समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सैलून संचालक ने छेड़छाड़ कर दी। इससे गुस्साए लोगों ने सैलून को तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी शुक्रवार को अपनी छोटी बहन के साथ मौसी के घर जा रही थी। रास्ते में एक सैलून की दुकान के पास पहुंचने पर वहां दुकान चलाने वाले युवक साहिल ने छात्रा से इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर मांगने की कोशिश की। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक बीते कुछ दिनों से किशोरी का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। छात्रा के अनुसार युवक ने उसे दुकान के भीतर बुलाने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी छोटी बहन को डराकर चुप रहने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान...