हरिद्वार, जुलाई 10 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिडकुल क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही एक कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री को सील कर दिया है। फैक्ट्री चलाने के लिए फूड लाइसेंस नहीं लिया गया है। छापेमारी के दौरान कोल्ड ड्रिंक की बोतलों पर लगाए जाने वाले लेवल को भी जब्त कर लिया गया। मौके पर मिले लगभग 50 किलो कार्बोनेट वाटर के ड्रम, 25 किलो चीनी को भी टीम ने कब्जे में लिया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन और सिडकुल थाने के एसआई महिपाल सिंह ने सिडकुल स्थित एक कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री में एक कर्मचारी और फैक्ट्री का मालिक ही मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि छापेमारी के दौरान पाया गया कि फैक्ट्री बिना फूड लाइसेंस के ही संचा...