हरिद्वार, जुलाई 4 -- सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में एक मकान मालिक ने अपने किराएदारों के अपहरण का आरोप लगाया है। मकान मालिक का आरोप है कि अज्ञात वाहन में सवार होकर कुछ लोग उनके मकान पर आए और किराए पर रह रहे एक दंपति तथा एक बच्चे को जबरन साथ ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी के मुताबिक मूल रूप से जिला शामली (उत्तर प्रदेश) के ग्राम पेलखा, थाना गढ़ी पुख्ता निवासी नवनीत कुमार वर्तमान में ब्रह्मपुरी, ने शिकायत कर बताया कि बीते 27 जून को उन्होंने जोगेंद्र, संतलेश और उनके साथ एक बच्चे को किराए पर मकान में रखा था। घटना एक जुलाई की है, जब रात को अचानक एक कार में दो से तीन महिलाएं और कुछ पुरुष उनके मकान पर पहुंचे। आरोप है कि किराएदार दंपति और उनके एक बच्चे को जबरन साथ ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान...