हरिद्वार, मार्च 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्रीय कार्यालय और पुलिस की टीम ने शनिवार को प्रबंध निदेशक सिडकुल प्रतीक जैन के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने आरएम सिडकुल गिरधर सिंह के नेतृत्व में जेसीबी से आठ पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। साथ ही कई कच्चे अतिक्रमण ध्वस्त कर सड़कों पर रखे सामान को जब्त किया। सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर सिंह ने बताया कि सिडकुल में अतिक्रमण के खिलाफ कई शिकायतें प्रबंध निदेशक को मिली थी। इसके बाद प्रबंध निदेशक ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस क्रम में शनिवार को अतिक्रमण हटाया गया है। मौके पर टीम ने जेसीबी की मदद से सिडकुल क्षेत्र में किए गए आठ अतिक्रमण तोड़ दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...