हरिद्वार, सितम्बर 23 -- जिला और सिडकुल प्रशासन ने मंगलवार को सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। एसडीएम जितेंद्र कुमार के साथ टीम ने राजा बिस्कुट चौक से सलेमपुर की ओर लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र में सड़क किनारे करीब 90 अतिक्रमण हटाए। इसके साथ ही सड़क पर जमा रेत-बजरी का भंडारण जब्त किया। इस दौरान कई व्यापारियों ने विरोध जताया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उनकी एक न चली। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। कुछ लोगों ने निर्देश का पालन किया लेकिन जिन स्थानों पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, वहां चार जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...