देहरादून, नवम्बर 12 -- हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने 6.20 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि कृपाल आश्रम के पास मैदान में एक युवक स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान शुभम पुत्र अशोक निवासी रांगडवाला, कलियर शरीफ, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान शुभम के कब्जे से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। थाना प्रभारी सिडकुल नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भ...