हरिद्वार, जुलाई 2 -- सिडकुल पुलिस ने 3.186 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करता था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर रात महीला उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी और तनवीर के साथ थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान जब टीम दवा चौक से हीरो कंपनी की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंची, तो वहां एक व्यक्ति पेड़ के पीछे बनी बेंच पर सफेद प्लास्टिक के कट्टे को पकड़े बैठा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...