देहरादून, अक्टूबर 12 -- हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस ने दो आरोपियों को 98 देशी शराब के पैकेट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आईएमसी चौक के पास और ओम मेडिकल के निकट रावली महदूद क्षेत्र से सचिन पुत्र जगदीश निवासी नवोदय नगर सिडकुल और जीवन प्रसाद पुत्र मुकुल देव निवासी सिविल लाइन रुड़की, हाल निवासी रावली महदूद को दबोचा गया। दोनों के पास से 98 देशी शराब के पैकेट बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...