हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले औजार और एक आई 10 कार बरामद की है। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि सिडकुल पुलिस टीम को एचआर नंबर की कार संदिग्ध अवस्था में घूमती दिखाई दी। टीम ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें हथौड़ा, छैनी, प्लास और पेचकस जैसे चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंशुमान पुत्र अमित कुमार निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी सूर्य नगर कॉलोनी सिडकुल, शुभम चौधरी पुत्र वशिष्ट चौधरी निवासी ग्राम चुक्टी देवरिया, जिला उधमसिंहनगर, आदर्श पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी बिहार हाल निवासी राधा एनक्लेव नवोदय नगर सिड...