रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- पंतनगर। सिडकुल क्षेत्र के सेक्टर 12 में स्थित नील मेटल एफईएस प्लांट के सामने सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक नंदन पाठक (36 वर्ष) पुत्र शिवदत्त पाठक मूल निवासी ग्राम संगौढ़ (मखौली), तहसील बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़, ड्यूटी पर जा रहे थे। अचानक एक आयशर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक तेज़ी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए फैक्ट्री गेट के सामने गलत दिशा से आया, जिससे नंदन पाठक ट्रक की चपेट में आ गया। फैक्ट्री स्टाफ ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना पंतनगर में तहरीर दी है। थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने ...