देहरादून, सितम्बर 23 -- हरिद्वार। जिले में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। मंगलवार को जिला प्रशासन, सिडकुल प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सिडकुल क्षेत्र के राजा बिस्कुट चौक से सलेमपुर चौक तक अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की। टीम ने बुलडोज़र से सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त किया। इस दौरान टीम को लोगों के हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी और एक सिरे से अतिक्रमण तोड़े गए। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि संबंधित लोगों को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा। इसके बाद प्रशासन को स्वयं कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिडकुल के रीजनल मैनेजर कमल किशोर कफाल...