विकासनगर, फरवरी 16 -- सेलाकुई, संवाददाता। उत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ने सेलाकुई सिडकुल क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील उनियाल ने कहा कि सेलाकुई के सिडकुल क्षेत्र में कई समस्याएं लंबे समय से चली आ रही हैं। सिडकुल प्रबंधन के साथ ही शासन, प्रशासन भी इन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील उनियाल ने एक बयान में कहा कि औद्योगिक इकाइयों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है, इससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। कैंप रोड की जर्जर हालत के चलते औद्योगिक इकाइयों तक आवागमन मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही सेलाकुई में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण मालवाहक वाहनों की वजह से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। सिडकुल के मुख्य द्व...