हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- भीमताल। भीमताल में सिडकुल की सड़कों का बुधवार को लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और सिडकुल की टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। यहां सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय मनोज भट्ट, पंकज उपरेती, पंकज जोशी, प्रदीप पाठक आदि ने विधायक राम सिंह कैड़ा से इसे सही कराने की मांग की थी। वहीं बुधवार को संयुक्त निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करने के लिए एस्टीमेट बना लिया गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...