हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र स्थित एक दवा फैक्ट्री में धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला सामने आया है। जेपीपीई ड्रग्स फार्मा कंपनी के मैनेजर ने आरोप लगाया कि बिहार की एक कंपनी ने 17 लाख रुपये से अधिक की दवाइयां उधार लेकर भुगतान नहीं किया। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक गया बिहार के बाबा इंटरप्राइजेज ने वर्ष 2020 में जेपीपीई ड्रग्स कंपनी से करीब 29.64 लाख रुपये की दवाइयां खरीदी थीं। इसमें से केवल 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जबकि शेष 17,64,913 रुपये अभी तक बकाया हैं। जब फैक्ट्री प्रबंधन ने बार-बार भुगतान की मांग की, तो फैक्ट्री बंद करवाने और जान से मारने की धमकी भी दी गई।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà...