हरिद्वार, दिसम्बर 13 -- शहर के सिडकुल क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया। सिडकुल सेक्टर-11 स्थित 33जी नामक कंपनी ने दीपावली के दौरान फैक्ट्री की दीवार तोड़कर लगभग 500 मीटर ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा कर लिया था। इस बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक को कई बार मौखिक शिकायत की गई, लेकिन तीन महीने तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायत सिडकुल के प्रबंध निदेशक आईएएस अफसर सौरभ गहरवार तक पहुंची। तब जाकर जेसीबी के जरिये अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए ग्रीन बेल्ट को कब्जामुक्त कराया गया। प्रबंध निदेशक ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में किसी भी प्रकार की जानकारी छिपाने पर सख्त कार्रवाई को चेताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...