हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- सिडकुल क्षेत्र स्थित ओम इंडस्ट्रीज से एमसीबी में लगने वाले शील्ड की चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी प्रबंधन से शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि छह नवंबर को कृष्ण मुरारी शर्मा निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाश की और सिडकुल के दवा चौक से आरोपी सुरेंद्र कुमार निवासी अकबरपुर माजरा देवबंद यूपी हाल निवासी-बोंगला बहादराबाद को बाइक समेत पकड़ लिया। उससे चोरी की 52 किलो शील्ड भी मिली। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह राणा, कांस्टेबल कुलदीप कुमार और कुलदीप डिमरी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...