रुद्रपुर, मई 2 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम ने गुरुवार रात वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी की डिग्गी से 4 किलो 80 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी राजेश पांडेय, एसआई कौशल भाकुनी, एसआई चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ गुरुवार रात एनएच 74 पर जाफरपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को एक स्कूटी सवार आता दिखा। पुलिस की चेकिंग देखकर वह स्कूटी मोड़कर वापस भागा। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेंद्र सिंह मेहता पुत्र हीरा सिंह मेहता मूल निवासी ग्राम बेडू महर थाना नाचनी मुनस्यारी पिथौरागढ़ और हाल निवासी चक्की मोड़ दिनेशपुर बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली...