रुद्रपुर, जुलाई 17 -- रुद्रपुर। सिडकुल कर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। जानकारी के अनुसार, ओमपाल सिंह पुत्र रामभरोसे लाल निवासी आदमपुर थाना बहेड़ी, बरेली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को 40 वर्षीय चंद्रपाल सिंह रोजाना की तरह घर से बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे। मलसा गिरधरपुर में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई थी। हादसे में चंद्रपाल की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...