रुद्रपुर, मई 20 -- सितारगंज, संवाददाता। सिडकुल कर्मचारी की किराये के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसे जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है। विजय पुत्र आसकरन निवासी ग्राम सिसैया बंधा, थाना झनकइयां खटीमा ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई 26 वर्षीय देवानंद अपनी पत्नी के साथ सितारगंज के नकुलिया चौराहे के पास किराये के मकान में रहता था। विजय ने आरोप है कि मकान मालिक के साथ मिलकर उसके भाई देवानंद को जहर देकर मारा गया है। उसमें परिवार के कई अन्य लोग भी जहर देने में मिलीभगत का आरोप लगाया है। परिवारजनों ने बताया कि सोमवार की सायं देवानंद की सिडकुल कंपनी में सायं छह बजे से ड्यूटी थी, लेकिन देवानंद ड्यूटी नहीं पहुंचा। कंपनी में देवानंद का भाई व भ...