रुद्रपुर, जुलाई 8 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के सिडकुल इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में श्रीकृष्ण सत्यवली को सर्वसम्मति से पुन: अध्यक्ष चुना गया। दुर्गश मोहन सचिव व केके धिमान कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। विनय डबराल व भारत सहगल को कोषाध्यक्ष चुना गया। सोमवार की सायं सिडकुल क्षेत्र के होटल में सितारगंज सिडकुल इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन खर्च का ब्योरा रखा गया। इस दौरान आगामी समय में उद्योगों के समक्ष समस्याओं पर विचार विमर्श कर निराकरण के लिए मजबूती से प्रयास करने पर सहमति जताई। सिडकुल को रेलवे लाइन से जोड़ने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करने पर जोर दिया। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री के रुद्रपुर दौरे में भी उद्यमियों की समस्याओं पर च...