बगहा, दिसम्बर 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में रांची में 17 दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित नेशनल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए पश्चिम चंपारण के गौनाहा प्रखंड के सात बेटियों का चयन हुआ है। मिनी ब्राज़ील के रुप में पहचान बना रहा सिठी से फुटबाल में लगातार लड़किया राज्य स्तर पर बेहतर कर रही है। अब वें राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने को तैयार है। एक छोटा सा गांव सीठी के शीतल ,प्रियंका, रानी, गीता दामिनी का चयन अंदर 17 बिहार फुटबॉल टीम के लिए हो गया है। वही रितिक और मानवी का चयन अंडर 14 बिहार टीम के लिए हुआ है। यह सभी लड़कियां एक ही गांव की रहने वाली है, और राजकीय उच्च वद्यिालय बखरी की छात्रा है। प्रशक्षिक सुमित पांडे ने बताया कि ये नियमित प्रथम खेल नर्सरी नमक संस्थान में अभ्यास करती हैं। जन्हिें खेल ...