लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के सिठियो गांव मे दो मसीही समुदायों में शुक्रवार को लाश दफनाने को लेकर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार सिठियो निवासी तोडार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सनातन बाखला के पिता 65 वर्षीय जस्टीन बाखला की मौत हो गई। जिसको दफनाने के लिए मृतक के परिजन मसीही कब्रिस्तान में गए। लेकिन वहां जीएल मसीही समुदाय ने मृतक को दफनाने का विरोध किया। उनका कहना था कि सनातन बाखला डुबकी चर्च में शामिल है। यहां जीएल चर्च के लोग हैं। इसी को लेकर विवाद होने लगा कि यहां लाश नहीं दफनाने देगें। जीएल चर्च के लोगों का कहना था कि कब्रिस्तान जीएल का है। तुमलोगों ने जीएल की सदस्यता नहीं ली है। इस पर विवाद होने लगा। इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को मिलते ही सीओ पंकज कुमार भगत, डीएसपी सुधीर प्रसाद, थाना प्रभार...