नई दिल्ली, अगस्त 20 -- सिट्रोन इंडिया के पोर्टफोलियो में कई मॉडल शामिल हैं। हालांकि, कंपनी की सेल्स के आंकड़े बहुत बेहतर नहीं है। कहने को कंपनी ICE मॉडल के साथ इलेक्ट्रिक कार भी भारत में बेच रही है। साथ ही, उसके पास देश की सबसे सस्ती कूप SUV भी है। ऐसे में कंपनी ने अब आम खरीदारों को छोड़कर व्यवसायों और टैक्सी, राइड-हेलिंग कंपनियों और कर्मचारियों के ट्रांसपोर्ट प्रोवाइडर जैसी मोबिलिटी सर्विसेज के लिए कुछ नया पेश किया है। कंपनी ने फ्लीट एश्योर्ड नामक एक स्पेशल सपोर्ट पैकेज के साथ कारों की एक नई 'ड्राइव' रेंज पेश की है। ड्राइव रेंज मूल रूप से सिट्रोन की मौजूदा कारों की रेंज है, लेकिन इन्हें विशेष रूप से हैवी ड्यूटी कमर्शियल यूज के लिए बनाया गया है। ये कारें ज्यादा माइलेज और लगातार चलने के लिए डिजाइन की गई हैं। इन कारों पर 'ड्राइव' बैज होगा, ...