नई दिल्ली, जून 16 -- सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर हैचबैक C3 का नया स्पोर्ट एडिशन लॉन्च किया है। ग्राहकों को नए एडिशन में नया कलर ऑप्शन, स्पोर्टी डिकल्स और बेहतर फीचर्स मिलेंगे। भारतीय मार्केट में सिट्रोएन C3 स्पोर्ट एडिशन (Citroen C3 Sport Edition) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.23 लाख रुपये रखी गई है। माना जा रहा है कि कंपनी ने लगातार घट रही बिक्री को देखते हुए यह कदम उठाया। बता दें कि बीते महीने यानी मई, 2025 में सिट्रोएन को कुल 333 नए ग्राहक ही मिले थे। यह भी पढ़ें- 542 किमी तक की रेंज वाली दमदार eSUV, 4.5 में सेकेंड 0 से 100km/h की स्पीडकुछ ऐसा है पावरट्रेन सिट्रोएन C3 स्पोर्ट एडिशन को ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए इसे 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। कार का इंजन 110bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉ...