चम्पावत, अप्रैल 10 -- चम्पावत, संवाददाता। चम्पावत में बारिश और अंधड़ से खेती किसानी को नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी क्षेत्र में सिट्रस और मैदानी क्षेत्रों में आम और लीची की बौर को नुकसान पहुंचा है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। बीते बुधवार देर सायं चम्पावत जिले में आए अंधड़ से खेती किसानों को नुकसान पहुंचा है। चम्पावत के काश्तकार वजीर सिंह, देब सिंह, संजय जोशी, प्रकाश भट्ट, नवीन सिंह आदि ने बताया कि अंधड़ से पेड़ में लगी माल्टा, संतरा, नींबू आदि की बौर गिर गई। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। टनकपुर बनबसा क्षेत्र में भी अंधड़ से आम और लीची की बौर को नुकसान पहुंचा है। इधर चम्पावत में गुरुवार को तड़के से बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट आ गई। हालांकि दोपहर में कुछ देर के लिए धूप खिली। लेकिन इसके बाद यहां फिर से बादल छा गए। जिला...