धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद। शहर में बदमाश और उचक्कों को चेतावनी देने के लिए सिटी हॉक्स की टीमों ने बुधवार को एक साथ पेट्रोलिंग की। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस मार्च कर असामाजिक तत्वों को कठोर कानूनी कार्रवाई का संदेश दिया गया। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि धनबाद में कानून-व्यवस्था को और मजबूती देने तथा आम नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास स्थापित करने के उद्देश्य से सिटी हॉक्स की टीम ने विशेष गश्ती अभियान चलाया। पेट्रोलिंग की अगुवाई सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार कर रहे थे। गश्ती दल ने हीरापुर, सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार चौक, नया बाजार, वासेपुर, भूली, बिनोद बिहारी चौक, कुरमीडीह, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, स्टील गेट सहित अन्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील स्थलों का विशेष रूप से जायजा लिया।

हि...