वाराणसी, अगस्त 30 -- वाराणसी। वसंत कन्या महाविद्यालय, कमच्छा में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह शनिवार को सम्पन्न हो गया।समापन दिवस पर नींबू दौड़ के फाइनल राउंड के बाद शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता हुई। प्राचार्य प्रो. रचना श्रीवास्तव ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। यह आयोजन खेल समिति प्रभारी डॉ. विजय कुमार के निर्देशन में हुआ। इसमें समिति के अन्य सदस्यों डॉ. आशीष, डॉ. मनोज, डॉ. आरपी सोनकर, डॉ. अखिलेश, डॉ. शशिकेश, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. सुप्रिया, डॉ. दीक्षा एवं डॉ. सिमरन ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...