वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्टेडियम अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को परिचालन विभाग और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर परिचालन विभाग ने आरपीएफ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आरपीएफ ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी परिचालन विभाग की टीम 19.2 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह आरपीएफ ने 29 रन से मैच जीतते हुए पूरे 2 अंक हासिल किए। आरपीएफ के हरफनमौला खिलाड़ी रामप्रवेश यादव ने 34 रन बनाए और 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी राकेश गुप्ता ने प्रदान किया। सोमवार को कार्मिक विभाग और विद्युत लोको शेड के बीच अगला मुकाबला खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...