मेरठ, नवम्बर 7 -- गुरुवार सुबह सिटी स्टेशन के पास लावारिस व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मेडिकल मोर्चरी में पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है। गुरुवार सिटी स्टेशन पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। शव को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के पूछताछ करने पर आसपास के दुकानदारों ने बताया कि व्यक्ति स्टेशन के बाह रहता था और भीख मांगता था। रेलवे रोड अपराध निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...