लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ। लखनऊ सिटी स्टेशन पर अक्तूबर तक अपग्रेड हो जाएगा। यहां यात्रियों को अन्य स्टेशनों की तरफ सुविधाएं मिलने लगेंगी। विश्वस्तरीय स्टेशन गोमती नगर पर काफी काम हो चुका है। यहां की सुविधाओं का लाभ यात्री संभवत: इसी वर्ष से उठाने लगेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के चार और स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत अक्तूबर तक अपग्रेड कर दिया जाएगा। यह बात पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना में लखनऊ सिटी स्टेशन अक्तूबर तक अपग्रेड हो जाएगा। उसके बाद यहां पर यात्रियों को साफ-सुथरे अच्छे प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, एस्कलेटर, लिफ्ट, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैंप, कंप्यूटराइज्ड टिकट काउंटर, स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधा मिलेगी। गोमती नगर स्टेशन को लेकर कहा कि विश्वस्तरीय इस स्...