हाथरस, मई 8 -- दो दिन में आरपीएफ ने तीस लोगों पर की विधिक कार्यवाही मुख्यालय से मिले निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान, किया जा रहा जागरुक हाथरस। हाथरस सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बाइक चलाना चार युवकों को महंगा पड़ गया। आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान इनको बाइक सहित दबोच लिया। अवैध तरीके से ट्रैक पार करने के मामले में तीस लोगों पर विधिक कार्यवाही की गई है। मुख्यालय से मिले निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। साथ ही यात्रियों को रेलवे के नियमों के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। हाथरस सिटी स्टेशन पर अरपीएफ को मुख्यालय स्तर से अवैध तरीके से ट्रैक पार करने व बिना प्लेट फार्म के स्टेशन पर घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आरपीएफ थाना प्रभारी रणजीत यादव के निर्देशन में हाथरस सिटी स्टेशन पर बुध...