मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सिटी स्कैन मशीन के लिए बिजली की व्यवस्था कराने का कार्य शुरु हो गया है। बिजली आपूर्ति के लिए केबल बिछाया जा रहा है। लगभग अगले सप्ताह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। उसके बाद सिटी स्कैन मशीन मंगाई जाएगी। मशीन को इंस्टाल कराकर सुविधा शुरु कराई जाएगी। मंडलीय अस्पताल परिसर में पीपीपी माडल पर एक और सिटी स्कैन मशीन स्थापित की जा रही है। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन बिजली कनेक्शन न मिलने से सिटी स्कैन मशीन दिल्ली से अभी तक नहीं मंगाई जा सकी है। हिन्दुस्तान अखबार की टीम ने मामले की पड़ताल की। 19 अगस्त के अंक में बिजली कनेक्शन के अभाव में दिल्ली में लटकी सिटी स्कैन मशीन शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर छपने के बाद अस्पताल प्रशासन की नींद खुली। अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था कराने का क...