मुंगेर, मई 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश ने सोमवार को सदर अस्पताल के सिटी स्कैन, एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कक्ष का जायजा लिया। उपाधीक्षक के साथ अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन भी साथ थे। निरीक्षण के दौरान सिटी स्कैन का ऑनलाइन रिर्पोटिंग टाइम तकनीशियन द्वारा चार से पांच घंटा बताया गया। इस पर उपाधीक्षक ने रिर्पोटिंग टाइम को घटाकर आधा घंटा से एक घंटा करने का निर्देश दिया। ताकि सिटी स्कैन के बाद मरीजों का त्वरित उपचार हो सके। एक्सरे कक्ष के निरीक्षण के दौरान टीएलडी बैच अपडेट नहीं पाया गया। इस पर उपाधीक्षक ने टीएलडी बैच अपडेट रखने का निर्देश दिया ताकि रेडिएशन का पता लग सके। इसके अलावा उपाधीक्षक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले कर्मचारी को पोस्टमार्टम और इन्ज्यूरी रिपोर्ट तुरंत तैयार कर कम्प्यूटर पर टाइप क...