समस्तीपुर, मई 15 -- समस्तीपुर। सिटी सेंट्रल हाई स्कूल के हरेराम ठाकुर ने सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव पांडेय ने बताया कि 12वीं में स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के प्रिंस कुमार ने 90 प्रतिशत, आशीष कुमार ने 89.6 प्रतिशत, आदित्य कुमार झा ने 89.8 प्रतिशत, बॉबी अपराजिता ने 87 प्रतिशत, पारस मंगलम ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल के वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर सहित अन्य सभी शिक्षकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...