बोकारो, नवम्बर 5 -- बोकारो। बोकारो इस्पात नगर के सिटी सेंटर सेक्टर चार मुख्य बाजार में अब वाहन खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क लगेगा। इसके लिए बीएसएल नगर सेवा भवन के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने मंगलवार को पार्किंग स्थल का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा इस स्थान पर कुल तीन स्थल पर लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। जिसमें खट्टा-मीठा के समीप और पास स्थित अतिक्रमित स्थल के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के सामने शराब दुकान वाली साइड को पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इन स्थलों पर हर दिन सुबह से शाम भारी संख्या में वाहन पार्क किए जाते है। इस अवसर पर सीजेएम कुंदन कुमार ने कहा शहर में पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए प्रबंधन की ओर से प्लान के तहत काम किया जा ...