पटना, सितम्बर 5 -- कोतवाली थाने से सिटी सेंटर मॉल के आगे वाले इलाके तक वाहनों के लिए वन-वे किया गया है। यह व्यवस्था पहले से ही लागू है, लेकिन अब कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा। शुक्रवार को ट्रैफिक एसपी और एडीएम नगर व्यवस्था ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और फुटपाथ के सौदर्यीकरण का निर्देश दिया। एसपी ट्रैफिक और एडीएम नगर व्यवस्था ने कहा कि इस रूट पर ऑटो ई-रिक्शा का परिचालन अधिक हो रहा है। सिटी सेंटर मॉल के पास गोलघर और पुलिस लाइन की ओर से भी नेहरू पथ की ओर वाहन आ रहे हैं। इससे जाम की स्थिति हो रही है। खासकर सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को यह समस्या अधिक हो रही है। इसीलिए यातायात पुलिस को निर्देश दिया गया है कि पुलिस लाइन और गोलघर की ओर नेहरू पथ की ओर आने वाले वाहनों को तत्काल रोकें। केवल नेहरू...