आदित्यपुर, फरवरी 20 -- गम्हरिया। आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत जियाडा द्वारा केंदूगाछ मोड़ के पास सिटी सेंटर के नाम पर आवंटित जमीन पर आदित्यपुर व मानगो नगर निगम का कचड़ा फेंके जाने पर लोगों ने जमकर विरोध किया है। इसको लेकर युवा संगठन के सदस्यों द्वारा उपायुक्त, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा व प्रदूषण विभाग को ज्ञापन सौंप कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि जियाडा द्वारा सिटी सेंटर के लिए आवंटित भूमि पर इस दिनों आदित्यपुर नगर निगम व मानगो द्वारा अवैध रूप से कचड़ा फेंका जा रहा है। इससे क्षेत्र मे प्रदूषण फैल रहा है। साथ ही लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल में राम हांसदा, रवींद्र बास्के आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...