बरेली, मार्च 1 -- आरपीएफ बरेली जंक्शन ने सिटी श्मशान भूमि के पास कॉपर रॉड चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ लिया। कई दिनों से दोनों की तलाश चल रही थी। अर्थिंग रॉड चोरी की थी। दोनों को जेल भेज दिया गया।आरपीएफ के मुताबिक, जनवरी में सिटी श्मशान भूमि के पास अर्थिंग कॉपर रॉड चोरी हो गई थी। इस मामले में आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया। उसके बाद से आरोपियों की तलाश चल रही थी। बुधवार की रात को सूचना पर आरपीएफ ने स्वालेनगर के अमन खान और सुभाषनगर के रोठा मिल्क गांव के मुज्जमिल को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर अर्थिंग रॉड को भी बरामद कर लिया गया। रॉड को छुपाकर रख दिया था। रॉड बेचने कई जगह कबाड़ियों के यहां गए। किसी ने नहीं खरीदी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है, दोनों आरोपी शातिर चोर हैं, पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। आरोपी अमन और मुज्जमिल को ज...