देहरादून, नवम्बर 19 -- 78वीं लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप - 2025 के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में सिटी यंग्स फुटबॉल क्लब और ग्राफिक ऐरा फुटबॉल क्लब ने मैच जीत लिया। बुधवार को पवेलियन मैदान में दो मैच खेले गए। पहला मैच सीटी यंग्स फुटबॉल क्लब व विल्स यूथ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। पहले मैच में सीटी यंग्स फुटबॉल क्लब ने विल्स यूथ फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराकर मैच अपने नाम किया। मैच का पहला गोल 13वें मिनट में सिटी यंग्स के भूपेंद्र सिंह ने किया। 47वें मिनट में विल्स युथ के दिव्यांश ने एक गोल कर मैच का स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। सिटी यंग्स के अतुल ने 48 वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे किया। मैच के 59वें मिनट में अतुल ने एक और गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की और मैच का स्कोर 3-1 कर दिया। सिटी यंग्स ने मैच जीत...