पलामू, जुलाई 3 -- मेदिनीनगर। झारखंड लोकल वॉडिज इम्पालाइज फेडरेशन की मेदिनीनगर इकाई के अध्यक्ष विष्णु राम चंद्रवंशी ने सिटी मैनेजर सह-सफाई नोडल पदाधिकारी शाहिद हसन के खिलाफ उपायुक्त से शिकायत की है। सिटी मैनेजर सह-सफाई नोडल पदाधिकारी शाहिद हसन को हटाने की मांग करते हुए शिकायत की गई है कि सफाई कर्मियों को जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया जाता है। इससे सफाई कर्मी काफी मर्माहत है। मेदिनीनगर नगर निगम में किसी दूसरे सिटी मैनेजर सह-सफाई नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि 19 जून को नगर आयुक्त को भी आवेदन दिया गया था बावजूद इसके अब तक पहल नहीं की गई है। उन्होंने कि कोई पहल नहीं होने पर सफाई कर्मी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...