पटना, दिसम्बर 30 -- खाजेकलां पुलिस ने मित्तन घाट चौराहा, शिव मंदिर के पीछे वाली गली में एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और चोरी की बाइक बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर ही सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की तीन स्कूटी, तीन बाइक, 562 लीटर शराब व अन्य सामान बरामद हुए हैं। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि मित्तन घाट चौराहा स्थित शिव मंदिर के पीछे वाली गली में भारी मात्रा में शराब संग्रहित करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने लगे। हालांकि पुलिस ने सचिदानंद राय के बेटा निर्दोष कुमार और संतोष कुमार उर्फ शनिचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घर के अंदर संग्रहित कर रखा गया 562 लीटर शराब, चोरी की तीन स्कूटी और तीन बाइक, 10520 रुपए और एक मोबाइल बरामद कि...