अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- मिशन इंटर कॉलेज में आयोजित स्व. केडी बेलवाल स्मृति वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली की टीम ने मिशन इंटर कॉलेज को हराकर जीता। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। मिशन इंटर कॉलेज में शिक्षक रहे स्व. केडी बेलवाल की स्मृति में हर साल वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं उनकी पत्नी लोककर्मी स्व. कमला बेलवाल की स्मृति में ऐपण प्रतियोगिता होती है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में सिटी मांटेसरी स्कूल ने रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की टीम को हरा दिया। निर्णायक की भूमिका शिवराज बिष्ट और मनमोहन देव ने निभाई। ऐपण प्रतियोगिता में एपीएस की रंजना साह प्रथम, रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की स्नेहा कुमारी द्वितीय व जीजीआईसी तृतीय स्थान पर रहे। ऐपण प्रतियोगिता ...