बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच। शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा में स्थित सिटी मांटेसरी इंटर कालेज व छोटी बाजार में स्थित बहराइच सिटी मान्टेसरी स्कूल व प्ले डेज प्री स्कूल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगो के प्रति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी पांडेय ने पहले बच्चों को आतंकवाद से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया। दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।प्रबंधक शाश्वत जोशी ने कहा ने कहा कि एकता और मानवीय मूल्यों को जीवन में अपनाने पर बल दिया।बाबू राम यादव, रामेश्वर प्रसाद पांडे, रमेश चंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद अकमल, वेद प्रकाश शर्मा, केके यादव, वर्तिका शर्मा, उदय राज पाठक, साधुराम मिश्रा, आशीष मिश्रा, राहुल त्रिपाठी, पुलकित शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...