बगहा, दिसम्बर 14 -- बगहा, हमारे संवाददाता। नगर स्थित सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि, निर्णायक मंडल के सदस्यों दयाशंकर सिंह, मनोज सिंह, मो रशीद, शिवनाथ गुप्ता तथा विद्यालय के प्रबंध निदेशक सौरभ के स्वतंत्र और बड़गांव शाखा की प्राचार्या प्रिया के स्वतंत्र द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके पश्चात स्कूल की बच्चियों ने मधुर स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद सभी आगत अतिथियों का स्वागत चन्दन, फूलों की माला और मोमेंटो देकर किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़े पात्रों का सजीव प्रदर्शन किया। बच्चों की वेशभूषा, आत्मविश्वास और प्रस्तुति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्र...