अल्मोड़ा, मई 25 -- रानीखेत। यहां गनियाद्योली स्थित जे एंड जे सिटी मांटेसरी हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान आधारित मॉडलों के माध्यम से प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने वाहवाही लूटी। प्रदर्शनी में समस्त छात्र -छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ ओमप्रकाश और विशिष्ट अतिथि डॉ राजेन्द्र राव ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की प्रतिभा को सराहा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे ने अतिथियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...