पीलीभीत, जुलाई 11 -- पीलीभीत। नकटादाना चौराहा स्थित नगर पालिका परिषद के ईओ भवन पर काबिज होने के लिए रणनीति बनाने को सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर से ईओ संजीव कुमार ने मुलाकात की। इस दौरान सपा के अस्थायी तौर पर डाले गए ताले को खोल कर सामान सुपुर्द कराने व काबिज होने को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। बता दें कि पिछले दिनों सपाईयों के विरोध के चलते नगर पालिका की टीम बैरंग वापस लौट आई थी। इसके बाद से अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...