फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- आसफाबाद स्थित ओवरब्रिज के सर्विस रोड पर मिट्टी के ऊंचे-ऊंचे ढेर लगे होने की खबर हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने मिट्टी को हटवाते हुए ठेकेदार को चेतावनी दी है कि आगे से मिट्टी डाली तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शासन ने दिन में मिट्टी का खनन करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन खनन माफिया रात के समय में मिट्टी का खनन कर आसफाबाद स्थित ओवरब्रिज के सर्विस रोड किनारे डाल रहे थे। दिन में ट्रैक्टर-ट्राली से गलियों में मिट्टी डाली जा रही थी। साथ ही नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा आसफाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों में गलियों और नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार मौके पर मिट्टी और निर्माण सामग्री नहीं डलवाकर ओवरब्रिज के निकट डलवा रहे थे। जगह-जगह मिट्टी के ऊंचे ढेर लगा दिए थ...