मुरादाबाद, फरवरी 19 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर ही अवैध कब्जा किया जा रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव ने इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच करवाई तो खुलासा हुआ। उन्होंने तत्काल निर्माण रुकवा दिया और नगर निगम के पत्र लिख कर कहा है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित हाफिज बन्ने की पुलिया के पास अवैध निर्माण और कब्जे की शिकायत 11 फरवरी को सिटी मजिस्ट्रेट से की गई थी। जिसमें कहा था कि प्रिंस रोड हाफिज बन्ने की पुलिया के पास स्थित कब्रिस्तान 150 साल पुराना है। इस कब्रिस्तान और आसपास अवैध कब्जे हो गए हैं। पहले खोखों को रखा फिर पक्का निर्माण शुरू कर दिया गया। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल एक्शन लेते हुए राजस्व विभाग की टीम से जांच करवाई तो सरकारी अभिलेखों...