संभल, जुलाई 20 -- शहर में जनसुरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने शनिवार को एडीएम कार्यालय में मैंथा कारोबारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने आबादी के बीच संचालित मैंथा फैक्ट्रियों को जल्द से जल्द शहर से बाहर लगाने के निर्देश दिए। बीते दिनों जनपद बदायूं में एक मैंथा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस हादसे के बाद पूरे मंडल में प्रशासन सतर्क हो गया है। जिससे जिला प्रशासन ने जनपद में भी सतर्कता बढ़ा दी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैंथा का उत्पादन ज्वलनशील रसायनों से जुड़ा होता है। ऐसे में इसका संचालन घनी आबादी में करना खतरनाक हो सकता है। भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि न हो, इसके लिए सभी कारोबारी अपनी फैक्ट्रियों को शहर से बाहर लगाये। बैठक में सुरेन्द्र गोयल, परवेज अख्तर, सचेन्द्र कुमार, महमूद ...